Guru Purnima 2021: चित्रकूट में डेढ़ लाख से ज्यादा शिष्यों ने गुरु पूजन किया - सतना ब्रेकिंग न्यूज
सतना। 'गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः'! मध्य प्रदेश के सतना जिले के भगवान राम की तपोभूमि में कुछ ऐसा ही नजारा गुरु पूर्णिमा के अवसर में देखने को मिला. जब गुरु पूजन के लिए धर्म नगरी में लाखों शिष्यों की भीड़ उमड़ पड़ी. चित्रकूट के प्रमुख मठ मंदिरों राजगुरु आचार्य आश्रम नयागांव, प्राचीन मुखारविंद, कामदगिरि प्रदक्षिणा का प्रमुख द्वार, पुरानी लंका, संतोषी अखाड़ा, रघुबीर मंदिर में गुरु पूजन के लिए शिष्यों का तांता लगा रहा. दूर-दूर से चित्रकूट पहुंचे शिष्यों ने पवित्र नदी मंदाकिनी में स्नान करने के साथ ही कामदगिरी की परिक्रमा लगाई. हांलकि इस वर्ष गुरु पूर्णिमा पर प्रशासन ने कोई रोक नहीं लगाई थी. गुरुओं ने जरूर भक्तों को घर में रह कर पूजा अर्चना के संदेश दिए थे. इसके बावजूद बड़ी संख्या में लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा लोग चित्रकूट पहुंचे.