भारी बारिश से किसानों की मूंग की फसल हुई खराब, सरकार से लगाई मदद की गुहार - एमपी न्यूज
नरसिंहपुर। जिले में बेमौसम बारिश ने किसानों की मूंग की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. भारी बारिश से मूंग की फसल खेतों में लगे-लगे ही खराब हो गई है. जिसके बाद किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. किसानों का कहना है कि फसल गीली होने की वजह से उसे काटा भी नहीं जा सकता जिससे फसल में दीमक लगने का खतरा बढ़ रहा है. किसानों का कहना है कि इस बार उन्हें मूंग की फसल में भारी नुकसान हुआ है. जबकि इसकी लागत भी अधिक होती है. इसलिए सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए. ताकि नुकसान की कुछ भरपाई हो सके.