सिंगल यूज प्लास्टिक से राक्षस बनाकर लोगों को किया गया जागरूक
छिंदवाड़ा। शहर के दशहरा मैदान में प्लास्टिक की बोतलों और सिंगल यूज प्लास्टिक से एक बड़े राक्षस का निर्माण किया गया. साथ ही पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया और हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों से शपथ दिलाई गई कि वे अब सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे. नगर निगम ने कचरा डंपिंग जोन भी बनाया था, जिसमें शहर के कई लोग अपने घर से सिंगल यू प्लास्टिक लाकर डाल गये.