Viral Video: ये है 'Hygiene Conscious' बंदर, खुद बर्तन धोकर खाता है खाना - viral video
साफ-सफाई कितनी जरूरी है, लोगों को यह इस बंदर से सीखना चाहिए. सोशल मीडिया पर इन दिनों बंदर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें बंदर को बर्तन धोते हुए देखा जा सकता है. लोगों ने बंदर को खाना भी परोसा लेकिन उसने पहले बर्तन ही धोए उसके बाद भरपेट भोजन किया. बंदर का यह अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोगों को यह वीडियो साफ-सफाई को लेकर एक जरूरी संदेश भी देता है.