मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Karnataka ACB Raid Video: Pipe से निकले नोट, कलबुर्गी में एसीबी का छापा, पाइप काटकर निकाली काली कमाई - karnataka ACB raid video

By

Published : Nov 25, 2021, 10:48 PM IST

हैदराबाद। कर्नाटक के कलबुर्गी में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक कनिष्ठ अभियंता पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने छापेमारी की, जिसमें बड़ी मात्रा (Karnataka ACB Raid Video)में नकदी सहित संपत्तियों के दस्तावेज मिले. पुलिस अधीक्षक (एसीबी के उत्तर-पूर्वी रेंज) महेश मेघनानवर के नेतृत्व में एसीबी के एक(Kalburgi ACB raid video ) दल ने बुधवार सुबह करीब 7 बजे गुब्बी कॉलोनी में शांतागौड़ा के आवास पर छापा मारा. एसीबी अधिकारियों के पास उस जगह के बारे में सटीक जानकारी थी, जहां बेहिसाब पैसे रखे गए थे. एक प्लंबर को बुलाया गया. ड्रेनेज कट के लिए एक पीवीसी पाइप लगाई. पाइप के अंदर छिपाकर रखा हुआ लगभग 13 लाख रुपए नकद बरामद किए. (money from pipe acb raid karnataka)एसीबी को घर में करीब 40 लाख रुपए की नकदी मिली है. साथ ही संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. जिनकी कीमत के बारे में पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details