मोहर्रम पर शहीदे आजम इमाम हुसैन के याद में निकाले गए ताजिए - mp news
मुरैना। शहीदे आजम इमाम हुसैन के याद में मोहर्रम पर किला सबलगढ़ से 17 ताजिये निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर सुपुर्दे खाक किया गया. इस अवसर पर विधायक सबलगढ़ बैजनाथ कुशवाहा भी उपस्थित रहे, सभी धर्मों के लोगों द्वारा इसका स्वागत किया गया.