कोविड केयर अस्पताल में मरीज को शिफ्ट करने के लिए की गई मॉक ड्रिल - Mock Drill done to admit Covid patient in hospital in chhindwara
छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्ना में नई हॉस्पिटल बिल्डिंग को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लाने और उन्हें शिफ्ट करने के साथ ही किस सावधानी से आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचाना है, इन सब के लिए सीएमएचओ की मौजूदगी में मॉकड्रिल कराई गई. जिसमें सबसे पहले अस्पताल के अंदर एंबुलेंस से आना और फिर एंबुलेंस के भीतर से कोरोना पीड़ित को स्ट्रेचर पर लेटाकर आइसोलेशन वार्ड तक ले जाने तक, इन सब बातों का ध्यान रखा गया. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया के अलावा प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.