सीसीटीवी की मदद से 24 घंटे में पकड़ा गया मोबाइल चोर - vidisha news
विदिशा। जिले की लटेरी में मोबाइल चोरी का एक मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने कुछ घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, अज्ञात चोर 7 मोबाइल चोरी कर फरार हो गया था. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने टीम गठित की और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटों के भीतर ही मोबाइल चोर को दबोचा लिया है. आरोपी से बरामद मोबाइल की कीमत करीब 1 लाख से ऊपर बताई जा रही है.