मोबाइल दुकान में महाभारत! पल भर में सबकुछ तबाह, पीड़ित ने बताई बदमाशों की कारस्तानी - छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र
इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र यशवंत प्लाजा में एक मोबाइल दुकान में घुसकर कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया, दुकानदार के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ भी की. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. कुछ युवक मोबाइल रिपेयरिंग कराने के लिए दुकान पर गए थे, रिपेयरिंग के बाद पैसे के लेनदेन में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों युवक फोन कर और युवकों को बुला लिए, फिर वो सब पहुंचते ही दुकानदार को पीटना शुरू कर दिये और सबकुछ तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया. साथ ही दुकान संचालक संजय परमार घायल भी हो गया है. थाने के उप निरीक्षक आरएस भदौरिया ने आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है.