लॉकडाउन में कार से मोबाइल बेच रहे दो युवक गिरफ्तार - कोरोना वायरस
गुना में लॉकडाउन के दौरान कार में रखकर अवैध तरिके से मोबाइल फोन बेचने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 28 मोबाइल और एक कार जब्त किया है. सीएसपी नेहा पच्चीसिया ने बताया कि मंगलवार को अवैध रूप से मोबाइल बेचने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीएसपी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी के निर्देशन में एएसआई योगेश शर्मा ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.