मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

चक्कर खाकर गिरे MLA: दशहरा मिलन समारोह में सूबेदार सिंह बेहोश, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजा ग्वालियर - मंच पर एमएलए सुबेदार सिंह को आए चक्कर

By

Published : Oct 18, 2021, 8:16 AM IST

मुरैना । जिले के सबलगढ़ कस्बे में क्षत्रिय महासभा के दशहरा मिलन समारोह में जौरा विधायक सूबेदार सिंह सिकरावर रजौधा(MLA Subedar Singh Sikarvar) की रविवार देर शाम को तबीयत बिगड़ गई. वे अचानक बेहोश हो गए. उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सबलगढ़ से सीधे ग्वालियर पहुंचाया गया. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने मुरैना से ग्वालियर तक हाईवे को (Green Corridor To Gwalior) ग्रीन कॉरिडोर बना दिया. रविवार को सबलगढ़ कस्बे में क्षत्रिय महासभा ने दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया था. कार्यक्रम में विधायक जौरा सूबेदार सिंह सिकरावर रजौधा मुख्य अतिथि के तौर पर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित कर रहे थे .रविवार देर शाम उसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और वो बेहोश हो कर गिर पड़े . तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने मुरैना से लेकर ग्वालियर तक हाईवे पर ट्रैफिक को ग्रीन कॉरिडोर बदल दिया. विधायक के पीए सोनू गर्ग के मुताबिक विधायक को उपचार के लिए अपोलो हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां सभी जांच नॉर्मल आई हैं .उन्हें किसी प्रकार का अटैक या हेमरेज नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details