महापंचायत के दौरान विधायक पुत्र ने पुलिस अधिकारियों को कहे अपशब्द - MLA son uttered abuses to police
उज्जैन। बड़नगर में दिग्विजय सिंह की महापंचायत के दौरान क्षेत्रीय विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र और अक्सर दिग्विजय सिंह के करीबियों में से एक देखे जाने वाले युवा नेता करण मुरली मोरवाल पुलिस अधिकारियों से भीड़ गए. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में करण पुलिस अधिकारियों को अपशब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल सभा के बीच ट्रैक्टरों को ना खड़ा होने देने की बात विवाद का कारण बनी. करण रैली में शामिल हुए ट्रैक्टरों को पंचायत के आस-पास खड़ा करवाना चाहते थे. लेकीन पुलिस अधिकारियों को कहना था, इस तरह से आस-पास ट्रैक्टर खड़ा करना लोगों के लिए रिस्क है. आप इन्हें साइड में खड़ा करवाने दीजिए. बस इसी बात पर घमंड में चूर विधायक पुत्र भड़क गए और पुलिस अधिकिरियों को अपशब्द कहने लगे.