मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

राम जी का मंदिर बनेगा धूमधाम से.. श्रीराम मंदिर भूमि पूजन की खुशी में विधायक ने गाया गाना - MLA seen singing song

By

Published : Aug 6, 2020, 6:17 PM IST

भोपाल के बैरसिया से बीजेपी विधायक विष्णु खत्री ने राम मंदिर के भूमि पूजन के दिन एक गीत गाया. यह गीत राम मंदिर को लेकर चले आंदोलन के दौरान गाया जाता था. विधायक RSS की पृष्ठभूमि से जुड़े हुए शख्स हैं. उनकी हिंदी के साथ-साथ संस्कृत में भी काफी पकड़ है. वह अपने भाषणों में भी संस्कृत के श्लोकों का उपयोग करते हैं. सादा जीवन और उच्च विचार वाले विधायक विष्णु खत्री अपनी सहजता और सरलता के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि बैरसिया के लोगों ने उनको दूसरी बार चुनकर विधानसभा भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details