स्वतंत्रता दिवस के मौके युवाओं ने निकाली तिरंगा रैली, हजारों युवाओं लगाएं भारत माता की जय के नारे - तिरंगा यात्रा
ग्वालियर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार के नेतृत्व में शहर में कांग्रेस ने गंगा यात्रा निकालकर, राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया, शहर के अलग-अलग मार्गों से होकर निकले, इस तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए, यह यात्रा कटोरा ताल से शुरू होकर रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पहुंची, उसके बाद अलग-अलग शहर के मार्गों से होकर गुजरी, यात्रा के दौरान काफी रोमांचक माहौल रहा, हर तरफ सड़क पर गुजरने वाले लोग भारत माता के नारे लगा रहे थे.