विधायक रामलाल मालवीय ने किया बिहारिया ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण - घट्टीया तहसील
उज्जैन। घट्टीया तहसील के ग्राम बिहारिया में मंगलवार को विधायक रामलाल मालवीय ने 13 लाख की लागत से बने ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया. वहीं 9 लाख की लागत से बनने वाली नाले पर पुलिया का भूमि पूजन किया. विधायक ने रामलाल मालवीय ने बताया कि पुलिया का निर्माण कार्य इसी वित्तीय वर्ष में शुरू कर दिया जाएगा.