विधायक ने किया हायर सेकेंडरी स्कूल के नए भवन का उद्घाटन - हायर सेकेंडरी स्कूल के नए भवन का उद्घाटन
छतरपुर। बिजावर अनुविभाग के सटई में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए बने नए भवन का लोकार्पण विधायक राजेश शुक्ला ने किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ-साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे. स्कूल प्राचार्य आरपी शुक्ला ने नए स्कूल भवन से जुड़ी कुछ समस्याओं से विधायक को अवगत कराया, जिसके बाद विधायक ने जल्द ही उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया है. यह भवन एक करोड़ 75 लाख की लागत से बना है.