बगलामुखी मंदिर में कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने किया अनुष्ठान - performed rituals to become a minister
आगर। जिले के प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली मां बगलामुखी मंदिर में आज सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग पहुंचे और विशेष पूजन कर हवन अनुष्ठान किया. इस मंदिर की मान्यता है कि यहां पर हवन पूजन करने से जीत का आशीर्वाद मिलता है, चुनाव के समय सभी दलों के प्रदेश ही नहीं देशभर से नेता जीत का आशीर्वाद लेने के लिए यहां पहुंचते हैं. इसी लिए लोगों का मानना है कि मंदिर में मंत्री पद की कामना के लिए विधायक डंग द्वारा हवन किया गया है.