डांस की मस्ती में मास्क लगाना भूले विधायक योगेश पंडागरे - विधायक योगेश पंडागरे
बैतूल। आमला के भाजपा विधायक योगेश पंडागरे बगैर मास्क लगाए जुलूस के बीच डांस करने पहुंच गए, जबकि विधायक होने के साथ ही पेशे वो खुद एक बड़े डॉक्टर भी हैं. कुछ दिन पहले ही पंडागरे कोरोना पॉजिटिव होकर क्वारंटाइन हुए थे. विधायक लगभग आधे घण्टे तक युवकों के साथ डांस करते दिखे. इस दौरान एक बार उनके गार्ड ने उन्हें मास्क लगाने की याद दिलाई, तो उन्होंने मास्क लगाया, लेकिन फिर मास्क निकाल दिया.