विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन पर पूर्व विधायक महेश दत्त हुए भावुक - कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन
मुरैना। कांग्रेस और जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा ने शनिवार को अंतिम सांस ली, जिसके बाद हर कोई शोक में है. वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. उनका इलाज भोपाल में चल रहा था, लेकिन गंभीर हालत होने की वजह से उनका निधन हो गया. इस दौरान पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्र ने विधायक बनवारी लाल शर्मा के साथ बिताए कुछ संस्मरण भी साझा किए.