लाउडस्पीकर से अनाउंस कर विधायक ने कोरोना संक्रमण से बचने की अपील - पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला
रायसेन। भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने प्रशासनिक अमले के साथ औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में अपने वाहन में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की. वहीं व्यापारियों से कहा कि बिना मास्क लगाए ग्राहकों को सामान न दें. इस दौरान विधायक सुरेन्द्र पटवा के अलावा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला शामिल रहे. विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सुरक्षित रहेंगे, तो हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा. इसलिए जब भी बाहर निकलें, मास्क जरूर लगाएं और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.