दबंगई तो देखो! किसानों के आम रास्ते को ट्रैक्टर से जोत दिया, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई - जबलपुर में दबंगई
जबलपुर। पाटन तहसील के तहत गांव में दबंग किसान ने आम रास्ते पर कब्जा जमाकर उसकी जुताई कर दी. ट्रैक्टर से जुताई कर दबंग ने ग्रामीणों का रास्ता बंद कर दिया है. कुछ ग्रामीणों ने विरोध भी किया, लेकिन किसान की दबंगता के चलते ग्रामीण दहशत मे हैं. वहीं पुलिस को शिकायत भी की गई है, बावजूद इसके पुलिस ने कब्जा करने वाले दबंग पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.