बदमाशों ने सब्जी विक्रेताओं को पीटा, रेट को लेकर हुआ था विवाद, सोशल मीडिया पर Video Viral - वायरल वीडिया
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ बदमाशों को सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों से मारपीट करते देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, रेट को लेकर कुछ युवकों की सब्जी विक्रेताओं से बहस हो गई थी. बहस को बढ़ता देख पास खड़े लोगों ने पहले मामला शांत करा दिया. लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ बदमाश दोबारा मौके पर पहुंच गए, और मारपीट करने लगे. बीच सड़क में लोगों का हुजूम लग गया. काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ. वहीं सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.