दिनदहाड़े बदमाशों ने की युवक की पिटाई, वीडियो वायरल - छतरपुर न्यूज
छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक को पिटने का मामला सामने आया है. पुरानी रंजिश के चलते वीरेंद्र कॉलोनी के निवासी युवक राजकुमार साहू के साथ बाइक से आए चार बदमाशों ने लाठी डंड़ें से युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. सरेराह की गई मारपीट का वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना नौगांव के यादवेंद्र सिंह स्टेडियम के सामने की है. पुलिस ने पूरे मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है.