सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल: मुस्लिम युवाओं ने किया बुजुर्ग का अंतिम संस्कार - satna news
सतना। जिले के मैहर में हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों ने मानवता की मिसाल पेश की, मुस्लिम बस्ती में रहने वाले हिंदू समाज के 75 साल के बुजुर्ग के आकस्मिक निधन पर मुस्लिम नौजवानों युवकों ने न केवल कंधा दिया, बल्कि हिन्दू रीति रिवाज से उसका दाह संस्कार किया, बताया जा रहा है कि बुजुर्ग एक बैंक का कर्मचारी था, इस बुजुर्ग के परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं रहता था. बुजुर्गों की चार बेटियां हैं. आसपड़ोस में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने बुजुर्ग परिवार के सदस्यों को सूचना दी, इस आपदा काल में लॉकडाउन की वजह से परिवार के सदस्य अंतिम संस्कार नहीं पहुंच पा रहे थे. वहीं एक बेटी का दामाद मौके पर पहुंचा, लेकिन वह भी अकेले क्या करता, ऐसे में बस्ती के मुस्लिम समाज के युवाओं ने उस बुजुर्ग के दामाद की मदद की, मुस्लिम समाज के युवाओं ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसे कंधा देकर उसका अंतिम संस्कार करवाया, वहीं मुस्लिम समाज के युवाओं ने भी हिंदू मुस्लिम एकता की एक मिसाल पेश की है.