Selfie लेने के दौरान कुलबहरा नदी में गिरा नाबालिग, पानी में डूबने से मौत - Selfie made death
छिंदवाड़ा। कुलबहरा नदी में तीन दोस्त नहाने और सेल्फी (Selfie) खींचने के लिए गए थे, इसी दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिस समय तीनों दोस्त सेल्फी खींच रहे थे, उसी दौरान एक दोस्त का पैर पत्थर से फिसल गया और पानी में डूबने लगा, दोनों दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है, तीनों दोस्त नाबालिग थे, मृतक का नाम समीर खान बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 16 साल थी. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.