'दम मारो दम' पर जमकर नाचे शिवराज के मंत्री-विधायक, कोरोना वॉरियर्स के लिए था सम्मान समारोह - विधायक जजपाल सिंह जज्जी
अशोकनगर। सुभाष गंज में मानवता दिवस के मौके पर पछार क्लब द्वारा सच्चे सेवकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. यहां कोरोना काल में सेवा करने वाले अस्पताल स्टाफ सहित समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, विधायक जजपाल सिंह जज्जी शामिल हुए. कार्यक्रम में शिवराज सरकार के मंत्रियों का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला. कार्यक्रम के दौरान मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव और जजपाल सिंह जज्जी ने मंच पर "यह दोस्ती नहीं छोड़ेंगे" गाना गाया. इसके साथ ही उन्होंने पछार क्लब के कार्यकर्ताओं के साथ जमकर डांस किया.