एमपी बजट से नाखुश मंत्रालय के कर्मचारी - मध्यप्रदेश विधानसभा
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में पेश किए गए बजट के खिलाफ मंत्रालय के कर्मचारियों ने वल्लभ भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. लंबित महंगाई भत्ता और वेतन-वृद्धि रिलीज करने संबंधी प्रावधान न किए जाने से मंत्रालय सहित पूरे प्रदेश के कर्मचारी दुखी हैं. पिछले पांच साल से पदोन्नति बंद होने से इस बजट में ग्रेड पे उन्नयन वेतन विसंगति, सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता न मिलना और 100 रुपए लीटर पेट्रोल और परिवहन भत्ता पूरे माह के लिए केवल 200 मिलने जैसी समस्याओं के खिलाफ कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.