पौधारोपण कार्यक्रम में DFO की लापरवाही पर भड़के मंत्री, दिए ये आदेश - Ashoka tree
विदिशा। जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने विदिशा (vidisha) दौरे के दौरान पौधा रोपण (Plantation) किया. मंत्री सारंग ने अशोक वृक्ष (Ashoka tree) का रोपण किया. मामला तब गंभीर हो गया जब मंत्री को मौके पर डीएफओ (DFO) की मौजूदगी नहीं दिखी. इस पर मंत्री सारंग ने नाराजगी जाहिर करते हुए, डीएफओ को तत्तकाल कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दे दिए.