महेश्वर में नर्मदा आरती में शामिल हुईं मंत्री विजयालक्ष्मी साधौ, कई अहम घोषणाएं कीं - Narmada Aarti in Maheshwar
खरगोन। पर्यटन स्थल महेश्वर में हर रविवार के होने वाली काकड़ आरती का शुभारंभ किया गया. इस आरती में संस्कृति मंत्री डॉ विजयालक्ष्मी साधौ भी मौजूद रहीं. यहां उन्होंने 300 बेड का हॉस्पिटल, स्मारक और ऑडिटोरियम बनाने की घोषणा की है.