वोट के लिए नाचने लगे नेताजी ! देखिए मंत्री तुलसी सिलावट का 'चुनावी डांस' - Khandwa bye election
बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा उपचुनाव(Khandwa Bye Election) में प्रचार जोरों पर है. वोटरों को रिझाने में नेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कोई गीत गाकर, कोई नाच कर पब्लिक का मन जीतने की कोशिश कर रहा है. खकनार में जनसभा के पहले आदिवासियों ने पंडाल में अपना पारंपरिक नृत्य पेश किया. आदिवासियों का नृत्य देखकर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट(Minister Tulsi Silawat), महिदपुर विधायक बहादुर सिंह सोंधिया, विधायक नेपानगर सुमित्रा कासडेकर, युवा मोर्चा भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा और इकबाल सिंह गांधी भी खुद को नहीं रोक पाए. इन्होंने भी आदिवासियों के साथ पारंपरिक नृत्य (Tribal Traditional Dance) किया.