मंत्री तुलसी सिलावट ने किया 'निरोगी काया अभियान' का शुभारंभ, कहा खान-पान है बीमारियों की मुख्य वजह - bhopal
भोपाल। राजधानी भोपाल के रातीबड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने 'निरोगी काया अभियान' का शुभारंभ किया. हेल्थ एंड वैलनेस के तहत असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग के लिये इस अभियान की शुरूआत की गई. इस मौके पर एनएचएम संचालक छवि भारद्वाज भी मौजूद रही. कार्यक्रम में मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा आज लोगों की जो दिनचर्या हो गई है, उससे कहीं ना कहीं बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. साथ ही खान-पान भी बीमारियों की मुख्य वजह है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस अभियान में अपनी सहभागिता दिखायें और सर्वे के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों का सही उत्तर दें. बीमारियों को छुपायें नहीं बल्कि उनकी जानकारी स्वास्थ्यकर्मियों को दें.