जब भड़के मंत्री साहब... तो फावड़ा लेकर खोद दी लापरवाही की जड़ ! - जब भड़के मंत्री साहब
अशोकनगर। जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का जिले में प्रथम आगमन हुआ. इस दौरान उन्होंने अपने ही विभाग पर निशाना साधते हुए उसकी कमियों को उजागर ही नहीं किया, बल्कि लापरवाही करने वाले बिजली कंपनी के अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई. पहली बार अशोकनगर जिले में पहुंचे प्रभारी मंत्री तोमर मूढ़रा पहुंचे, जहां गांव के खेत में लगे बिजली के टेढ़े पोल को देखकर अचानक वे कार से उतर गए और बिजली के खंबे के पास फ़ावड़ा मंगवा कर उसकी जड़ खोदना शुरू कर दिया. इस दौरान मंत्री को यहां बिजली कंपनी के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. क्योंकि बिजली के पोल को गाड़ने के दौरान सीमेंट और गिट्टी का इस्तेमाल नहीं किया गया, बल्कि उस खंभे को केवल मिट्टी से ही दबा कर खड़ा कर दिया गया. जिसके कारण खम्मा टेढ़ा हो गया था. जिसके बाद प्रभारी मंत्री तोमर ने बिजली कंपनी के अधिकारियों की क्लास लेते हुए जमकर फटकार लगाई.