पदयात्रा के दौरान मंत्री ने चखा मालपुए और सब्जी का स्वाद - ग्वालियर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोम पदयात्रा
ग्वालियर। साफ सफाई पेयजल और दूसरी समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर की पदयात्रा के दौरान उनके खास से आम होने की कोशिश लगातार देखी जा रही है. इसी के मद्देनजर उन्होंने एक वृद्ध महिला दुकानदार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और एक भोजनालय पर खड़े-खड़े ही मालपुए और सब्जी का स्वाद लिया. दरअसल ऊर्जा मंत्री तोमर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को लेकर उनके पास जाने और साफ-सफाई के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए 2 दिन की पदयात्रा शुक्रवार से शुरू की है. जिसके तहत वे अपने घर के नजदीक कांच मिल क्षेत्र पहुंचे. वहां उन्होंने लोगों से बातचीत की और उन्होंने लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुलझाने की कोशिश की.