VIDEO: क्या आपने देखा है मंत्री जी का दिवारी नृत्य, हाथ में मोर का पंख लेकर खूब थिरके प्रद्युम्न - छतरपुर में मंत्री जी नाचे
छतरपुर। पर्यटन नगरी खजुराहो में मतंगेश्वर मंदिर में माथा टेकने के लिए केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष एवं बड़ामलहारा से भाजपा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी पहुंचे. इस दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला. प्रदेश के मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बुंदेलखंड के लोक नृत्य दीवारी में मोनियो के साथ झूमते नजर आए. मौनियों के बीच पहुंचकर प्रद्युम्न खुद को रोक न सके. इस दौरान हाथ में मोर पंख लेकर खूब नृत्य किया.