राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने आदिवासी बहनों से राखी बंधवाकर भेंट किए उपहार - पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा
शिवपुरी। पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा रविवार को शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा पहुंचे. उन्होंने पोहरी विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य ग्राम भेंसदा पहुंचकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. मंत्री ने यहां महिलाओं और बच्चियों से राखी बंधवाकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया. साथ ही अपनी तरफ से आदिवासी बहनों को उपहार भेंट किए. इस मौके पर राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है. आदिवासी बहनें अब कच्चे मकान से प्रधानमंत्री आवास के पक्के मकानों में आ गई है. मेरी विधानसभा क्षेत्र के इस गांव में भी पेयजल का भारी संकट है. इसके लिए मैंने अभी तक यहां 3 बोर करा दिए हैं, जल्दी यहां नल जल योजना से पेयजल सप्लाई की जाएगी.