सीधी पहुंचे मंत्री कमलेश्वर पटेल, बजट 2020 को लेकर जताई निराशा
सीधी। विधानसभा सिहाबल क्षेत्र के हिनौत के कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट पर निराशा व्यक्त कर कहा कि बजट में किसान, बेरोजगारी और महंगाई के लिए किसी प्रकार का प्रावधान नहीं है. शिक्षा और स्वस्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जिस तरह से बजट दिया जाना चाहिए वैसा नहीं दिया गया है.