हमें बापू के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत - आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जंयती पर शहर में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर परिवहन एंव राज्यस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए, जिन्होंने बापू के जीवन से प्रेरणा लेने की बात की. इस दौरान अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वालों को प्रशस्ती पत्र दिए गए. साथ ही पॉलीथीन बैग का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ दिलाई गई.