गांव में हैंडपंप खराब होने की शिकायत पर मंत्री बृजेंद्र सिंह ने लगाई अधिकारियों को फटकार - सब इंजीनियर को जमकर फटकार
अशोकनगर। अपने क्षेत्र में ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने मंत्री बृजेंद्र सिंह मंगलवार को मुंगावली पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि गांव में सभी हैंडपंप खराब हैं जिसके बाद उन्होंने पीएचई सब इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वह तुरंत इन हैंडपंपों को सही कराएं. साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ध्यान न देने वाले अधिकारियों के खिलाफ सस्पेंशन की बात कही.