खनिज मंत्री ने किया 50 सीटर गर्ल्स हॉस्टल का भूमिपूजन - वारासिवनी
बालाघाट। वारासिवनी के सरकारी कॉलेज में बाहर से आकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं के लिए 50 सीटर छात्रावास बनाया जा रहा है. जिसका भूमि पूजन खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने किया. ये हॉस्टल शासकीय SSP महाविद्यालय प्रागंण में 2 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बनेगा.