मुरैना: केंद्रों पर नहीं हो रही बाजरे की खरीद, किसानों ने मंडी व्यापारियों पर लगाये ये आरोप - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
अपने आप को किसान हितैषी बताने वाली शिवराज सरकार खुद किसानों की नजरों में कटघरे में खड़ी हो गई है. मुरैना में पिछले 7 दिनों से किसान अपनी बाजरे की फसल की खरीदी की बारी का इंतजार कर रहा है लेकिन अभी तक किसानों की उपज नहीं खरीदी गई है. किसानों का आरोप है कि व्यापारियों द्वारा किसान को परेशान किया जा रहा है. वहीं किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सिंह गुर्जर ने शिवराज सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया.