दूध से भरा टैंकर पलटा, हजारों लीटर दूध बर्बाद - टैंकर पलटा
उज्जैन। मक्सी रोड के पवासा इलाके में सुबह करीब 4 बजे दूध से भरे टैंकर और ट्रक की टक्कर हो गई, जिससे दूध से भरा टैंकर पलट गया, और हजारों लीटर दूध बह गया. वहीं आसपास के लोगों ने दूध के टैंकर को देख लूटपाट मचा दी. देखते ही देखते पूरा टैंकर से दूध साफ हो गया. पवासा पुलिस के मुताबिक चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ