मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

चिलचिलाती धूप में सिर पर गरीबी की गठरी लिए नंगे पांव सड़क नाप रहे प्रवासी मजदूर - पैदल किया सैकड़ों किमी का सफर

By

Published : May 17, 2020, 6:50 PM IST

दतिया जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 75 और झांसी-शिवपुरी हाइवे पर रविवार की देर रात और सुबह से यूपी की ओर जाने के लिए हजारों मजदूरों का जत्था पैदल चलता दिखा. जिसे जो साधन मिला, वो उसी से अपने घर की ओर निकल गया. मजदूर महिला-पुरुष सिर पर गरीबी की गठरी लिए कंधे पर बच्चों को बैठाए नंगे पैर सड़कों को दिन-दोपहर रात नापे जा रहे हैं. पर कोई इनकी सुध लेने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details