चिलचिलाती धूप में सिर पर गरीबी की गठरी लिए नंगे पांव सड़क नाप रहे प्रवासी मजदूर
दतिया जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 75 और झांसी-शिवपुरी हाइवे पर रविवार की देर रात और सुबह से यूपी की ओर जाने के लिए हजारों मजदूरों का जत्था पैदल चलता दिखा. जिसे जो साधन मिला, वो उसी से अपने घर की ओर निकल गया. मजदूर महिला-पुरुष सिर पर गरीबी की गठरी लिए कंधे पर बच्चों को बैठाए नंगे पैर सड़कों को दिन-दोपहर रात नापे जा रहे हैं. पर कोई इनकी सुध लेने वाला नहीं है.