जंगली सुअर के हमले में अधेड़ घायल, डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल - Elderly injured by wild pig attack
रायसेन के बेगमगंज के ध्वाज गांव निवासी गोवर्धन नामदेव पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. गोवर्धन को डायल 100 की मदद से घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा है.