डिंडौरी के पातालधारा आश्रम में आयोजित हुई बैठक - Saint Bhagat fell
डिंडौरी। शहपुरा विकासखंड के पातालधारा आश्रम में पंचदश नाम के संत भगत गिरी बच्चू महाराज की अध्यक्षता में भक्तों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में रुद्र महायज्ञ आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस साल कलश 21 जनवरी को निकाली जाएगी. साथ ही यज्ञ का समापन बसंत पंचमी को कन्या भोज की पूर्ण आहुति के साथ किया जाएगा. इस दौरान आसपास से आए सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे.