चिकित्सा शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने किया पवित्र अस्थि कलशों का पूजन - पवित्र अस्थि कलशों का पूजन
रायसेन। जिले में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल एवं बौद्ध अनुयायियों के तीर्थ स्थल सांची में महाबोधि महोत्सव के दूसरे दिन चिकित्सा शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने पवित्र अस्थि कलशों का पूजन किया और साथ ही देश-प्रदेश की शांति एवं उन्नति की कामना की. उन्होंने महाबोधि सोसायटी के अध्यक्ष व प्रमुख बौद्ध धर्म गुरू वानगल उपतिस्स नायक थेरो से भेंट की.