मीडिया वर्कशॉप में दी गई 'सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0' अभियान की जानकारी - media workshop in sheopur
श्योपुर। जिले में शुरू होने वाली 'सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0' अभियान की जानकारी देने के लिए मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें सीएमएचओ ने इस मिशन का प्रचार-प्रसार किया. इस दौरान जानकारी दी गई की ये अभियान 4 चरणों में पूरा होगा. साथ ही गांव और वार्ड स्तर पर भी शिविर लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है.