इस मंदिर में मातारानी की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र, देखें वीडियो - बिराजी आदिशक्ति माता बिरासिनी के दरबार में झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
उमरिया के पाली में बिराजी आदिशक्ति माता बिरासिनी के दरबार में मातारानी की भव्य झांकी के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगना शुरु हो गया है. नवरात्र के दूसरे दिन भी भक्तों का मंदिर में सैलाब उमड़ा. जहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भक्तों ने माता के दर्शन किए. युवा कलाकार रवि प्रेमचंदानी के द्वारा बनाई गई मातारानी की झांकी भी यहां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने भी इस झांकी की सराहना की है.
TAGGED:
उमरिया