बैरसिया -जन्माष्टमी पर हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता, कड़इया की गोविंदा टीम रही विजेता - Bhopal News
भोपाल: बैरसिया क्षेत्र में हर बार की तरह इस बार भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसकी इनामी राशि 5100 थी. इस मटकी फोड़ में कई टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में कड़इया की गोविंदा टीम विजयी रही.