दीये की लौ ने लील ली पूरी दुकान, धू-धू कर जल गया सारा सामान - ईटीवी भारत
इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और पूरी दुकान जलकर खाक हो गई. खबर है कि फोटो की दुकान का एक संचालक पास में ही पेट्रोल और डीजल भी बेचता था. त्योहार में उसने दुकान में दीपक जलाये थे और इसी दौरान दीपक की चिंगारी से पेट्रोल में आग लग गई. और देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर खाक हो गई. वहीं पास में ही एक पटाखे की दुकान भी मौजूद थी, वह भी आग की चपेट में आ गई. इसी दौरान दुकान के बाहर खड़ी एक गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई और पूरी गाड़ी के साथ दुकान भी जलकर खाक हो गई. हालांकि जैसे ही घटना की जानकारी दमकल विभाग को लगी, दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आगजनी की घटना पर काबू पाया. राहत की बात ये रही कि पूरी घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
Last Updated : Nov 3, 2021, 7:55 AM IST