ग्वारीघाट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब - जबलपुर
मकर संक्रांति पर जबलपुर शहर के नर्मदा तट के ग्वारीघाट पर सुबह से ही आस्था का जनसैलाब दिखा, श्रद्धालु सूर्योदय के पहले से ही नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाने लगे थे. पुलिस ने ग्वारीघाट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी थी. नावों के संचालन पर दो दिनों के लिए रोक लगाई गई थी, साथ ही नर्मदा नदी में होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है.